Children's Day 2019 बाल दिवस पर डिबाई नगर के पेस स्कूल में जवाहरलाल नेहरू के जीवन काल पर प्रकाश डाला गया।
|
Children's Day 2019 बाल दिवस पर डिबाई नगर के पेस स्कूल में जवाहरलाल नेहरू के जीवन काल पर प्रकाश डाला गया।
|
बाल दिवस पर डिबाई के स्कूलों में बच्चों ने पेस किये सांस्कृति कार्यक्रम
डिबाई।नमामि गंगे न्यूज।ब्यूरो।
डिबाई तहसील के गांव रामनगर में स्थित पेस स्कूल में बच्चों ने जवाहरलाल नेहरू का जन्मदिवस बालदिवस धूमधाम से मनाया।
स्कूलों में बाल दिवस मना, चाचा नेहरू याद किए
स्कूल स्टॉफ एवं बच्चों के बीच
जवाहरलाल नेहरू बाल दिवस के कार्यक्रम पर नेहरू जी के जीवन परिचय पर प्रकाश डाला और बच्चों को नेहरू जी के बारे में विस्तार से बताया कार्यक्रम में देशभक्ति गानों को गाकर बच्चों का उत्साहवर्धन किया । बच्चों ने कविताओं सुनायीं और देशभक्ति गानों पर अपनी डांस प्रस्तुतियाँ पेस की । स्कूल प्रबंधक सूरज प्रकाश ने
जवाहरलाल नेहरू के जन्मदिवस पर बच्चों को मिष्ठान वितरण किया ।
डिबाई नगर के स्कूलों में बालदिबस पर आयोजित हुये का, पेस स्कूल में हुआ प्रसाद वितरण
इस अवसर पर चेयरमैन पवन वर्मा , प्रिंसिपल पूनम शर्मा , लेखा , सत्यम , अभिषेक , अनिल , पूनम , नीतू , ममता शर्मा , शानू , राधा , ज्योति , मेघा शर्मा , लवली वर्मा , मीनू , सविता , भावना चौधरी , प्रियंका शर्मा , कुसुम आदि मौजूद रहे।
Jawaharlal Nehru Ke Jeevan par Bal divas par prakash dala gaya.
0 Comments
टिप्पणी करते समय अपनी भाषा का ख्याल रखें आपकी भाषा अभद्र न हो।