Header Ads Widget

Responsive Advertisement

Ticker

6/recent/ticker-posts

पूर्व जिलाध्यक्ष पूर्व प्रधान खरकवारी ने बैठक का आयोजन किया

ओजस्वी वाणी संबाद के.पी.सिंह
डिबाई- भा.ज.पा के वरिश्ठ कार्यकर्ता एवं पूर्व जिला अध्यक्ष चन्द्रपालसिंह निवासी खरकवारी ने एक बैठक का आयोजन कर कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री कल्याणसिंह तथा भा.ज.पा का संगम भी जनता की भावना रूपी सरस्वती से त्रिवेणी का रूप ले रहा है। इस त्रिवेणी में डुबकी से देश प्रदेश एवं जनता का कल्याण होने वाला है। जो जनता के हित में होगा और उन्हौने अपने सहयोगी कार्यकर्ताओ से 21 जनवरी को लखनउ पहुॅचकर भ.ज.पा में जनक्रान्तिं के विलय के अवसर पर कल्याणसिंह एवं भा.ज.पा को मजबूत करने का आवाह्न किया उन्हौंने बताया कि आगामी लोक सभा चुनाव में भा.ज.पा की लहर आना सुनिश्चत है। इस मौके पर राजवीरसिंह,रामभूलसिंह,केशवसिंह,केवलसिंह,रामकुमारसिंह क्षेंत्र के अनेको कार्यकर्ता व क्षेंत्रवासी मौके पर मौजूद रहें।

Post a Comment

0 Comments