फोटो - 4 डिबाई 5
डिबाई। विधुत वितरण खंड डिबाई के कार्यालय पर संविदा कर्मचारियों की समस्या का समाधान करने के लिए एक बैठक का आयोजन किया। बैठक में सभी ने एक जुट होकर कहा कि संविदा कर्मचारियों की समस्या का समाधान प्राथमिकता के आधार पर किया जाना चाहिए। बैठक में समस्त संविदा कर्मचारियों के बकाया वेतन का भुगतान कराया जायें। संविदा कर्मचारियों को वेतन निगम और उ0प्र0 सरकार द्वारा निर्धारित दर से एकाउन्ट पेयी चैक द्वारा प्रत्येक माह की सात तारीख तक दिया जाना सुनिश्चित किया जाय। प्रत्येक संविदा कर्मचारी को परिचय पत्र उपलब्ध कराया जाये जिस पर ठेका कम्पनीं का नाम पता,मोबाइल नम्बर स्पष्ट रूप से अंकित हो। ब्रेक डाउन होने या लाइन पर काम करने जाने के लिए संविदा कर्मचारियों को शट डाउन दिया जायें। पीएफ स्लिप उपलब्ध कराई जाये। प्रति कलैण्डर वर्ष में कर्मचारियों को बोनस दिया जाये।कर्मचारियों को टी एण्ड पी उपलब्ध करायी जाये। मुकेश त्यागी एस.डी.ओ. ग्रामीण से संविदा कर्मचारी के महा मंत्री सुरेन्द्रसिंह ने इस संबन्ध में वार्ता की गयी तो उन्होनें बताया कि एक हफते के बाद आपकी समस्या का निस्तारण करवा दिया जायेगा। संविदा कर्मचारियों ने आश्वासन मिलने के बाद अपना अनशन समाप्त कर दिया।
अनशन में दिनेश कुमार,योगेश कुमार,हितेश कुमार,हेमन्त कुमार,सुखवीर सिंह,विन्नामी,गौतम सिंह,महेश कुमार,वुद्धसैन,मनोज कुमार, आदि अनेक संविदा कर्मचारी मौजूद रहे ।
0 Comments
टिप्पणी करते समय अपनी भाषा का ख्याल रखें आपकी भाषा अभद्र न हो।