फोटो-6डिबाई1,2,3
डिबाई। खंड शिक्षा कार्यालय में तीन दिवसीय संवाद का प्रशिक्षण आज बुधवार को समाप्त हुआ ।
इस प्रशिक्षण में परिशदीय व रामप्यारी कन्या पाठशाला , रघुनाथ बारहसैनी विद्यालय राजघाट के शिक्षकों ने भी भाग लिया ।
मास्टर टृेनर विजेन्द्र कुमार शर्मा, सोमदेव, रामबाबू यादव, विक्रमसिंह,एवम अशोक रोजल ने अध्यापकों को बताया कि बच्चों में पढ़ाई के प्रति रूचि पैदा करने के लिये किन किन जरूरी बातों का ध्यान रखना चाहिये । उन्हौंने बताया कि अब बच्चों को खेल के माध्यम से, भय मुक्त, शिक्षा देने से उनका सर्वांगीण विकास होता है । उनको इस बात की भी जानकारी दी गयी कि बाल अधिकार अधिनियम 2009 , एन.सी.एफ. 2005 क्या कहता है । विशयवार शिक्षण कैसे सुगम बने यह अध्यापकों को आना चाहिये ।
इस प्रशिक्षण में खंड शिक्षा अधिकारी अनिल कुमार एवं ए.बी.आर.सी. विनोद यादव का पूर्ण सह योग रहा । यह बात प्रशंसा के योग्यस है कि सभी बैच पूर्ण होकर चले । अब यह देखा जा रहा है कि जो अध्यापक इस प्रशिक्षण से रह गये हैं उनको और यह प्रशिक्षण दे दिया जाय ।
0 Comments
टिप्पणी करते समय अपनी भाषा का ख्याल रखें आपकी भाषा अभद्र न हो।