
डिबाई। बसपा के कैडर कैम्प का आयोजन भीमपुर दोराहे पर विनोद उपाध्याय के आवास पर जय भगवान जाटव की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ।
मेरठ से आयें जोन कोर्डिनेटर लक्ष्मनसिंह मुख्य अतिथि बनाया गया। उन्हौने कहा कि सभी को 2014 को ध्यान में रखकर बहनजी की नीतियों की खुबियों को जनता को बताना है और लोक सभा का रास्ता फतह करना है।
विनोद उपाध्याय ने बसपा के शासन काल की उपलब्धियों को बताया और कहा कि प्रदीप जाटव को जीता कर मुझें हराने की गलती को सुधारा जा सकता है।
कैम्प में वीरसिंह गौतम जोनल कोर्डिनेटर,महेश सौरभ,प्रदीप जाटव,अनिल प्रधान,अनेश प्रधान,ओम प्रकाश पूर्व प्रधान,नरेन्द्र शर्मा,रामेश्वर शर्मा,डा0 भूदेव प्रसाद,कैलाश लोधी,काली चरन गौड़,ठाअजयसिंह,वीरसिंह निशाद आदि मौजूद रहें।
0 Comments
टिप्पणी करते समय अपनी भाषा का ख्याल रखें आपकी भाषा अभद्र न हो।