ओजस्वी वाँणी वेव समाचार संबाद के.पी.सिंह
दि.6-02-13
डिबाई। नगर में अवैध अतिक्रमण को लेकर चल रहे अभियान से व्यापारियों में रोष देखने को मिला। व्यापरियो का कहना है कि नालो की सफाई आसानी से हो जाये और कोई रूकावट सफाई कर्मी को नहीं उठानी पडे। इसलिए मुनादी से पहले ही स्वंय दुकानों के आगे बने लेन्टर तोड़ लियें मगर प्रशासन द्वारा दुकानो के शटर के नजदीक लाल निशान लग जाने से व्यापारी परेशान नजर आयें उन्हौनें कहा यदि दुकान के आगे से लेटर तोंड दिये गये तो नालो में सामान व खरीददार के गिरने से जो परेशानी होगी उसका अंदाजा नहीं लगाया जा सकतां। जिससे कभी भी बड़ी अनहोनी हो सकती है। वही कौशल कुमार गोयल ने सभी व्यपारियों से अनुरोध किया कि हमें आप सभी व्यापारियों का सहयोग चाहिए कि सड़क के किनारे दुकान के आगे ऐसे सामान न लटकायें जिससें यातायात में कोई रूकावट व परेशानी सामने नहीं आये और नालों की सफाई आसानी से हो जाये ऐसा तरीका अपनायें।
दि.6-02-13
डिबाई। नगर में अवैध अतिक्रमण को लेकर चल रहे अभियान से व्यापारियों में रोष देखने को मिला। व्यापरियो का कहना है कि नालो की सफाई आसानी से हो जाये और कोई रूकावट सफाई कर्मी को नहीं उठानी पडे। इसलिए मुनादी से पहले ही स्वंय दुकानों के आगे बने लेन्टर तोड़ लियें मगर प्रशासन द्वारा दुकानो के शटर के नजदीक लाल निशान लग जाने से व्यापारी परेशान नजर आयें उन्हौनें कहा यदि दुकान के आगे से लेटर तोंड दिये गये तो नालो में सामान व खरीददार के गिरने से जो परेशानी होगी उसका अंदाजा नहीं लगाया जा सकतां। जिससे कभी भी बड़ी अनहोनी हो सकती है। वही कौशल कुमार गोयल ने सभी व्यपारियों से अनुरोध किया कि हमें आप सभी व्यापारियों का सहयोग चाहिए कि सड़क के किनारे दुकान के आगे ऐसे सामान न लटकायें जिससें यातायात में कोई रूकावट व परेशानी सामने नहीं आये और नालों की सफाई आसानी से हो जाये ऐसा तरीका अपनायें।
0 Comments
टिप्पणी करते समय अपनी भाषा का ख्याल रखें आपकी भाषा अभद्र न हो।