ओजस्वी वाणी संबाद के.पी.सिंह कुसवाह
डिबाई। कोतवाली क्षेत्र के गांव पिलखना में अखिल भारतीय भ्रश्टाचार उन्मूलन समिति परिषद ने एक सभा का आयोजन किया। सभा में जिलाधिकारी बुलन्दशहर से मांग की गई है कि जनपद के उचित लोगों को वृद्धा,विधवा,कन्या,विवाह धन तथा मनरेगा का धन प्राप्त नहीं हो रहा है। इस बारे में संस्था को अनेकों शिकायतें प्राप्त हो रहीं है। सभा की अध्यक्षता कृपाल सिंह ने की। मुख्य अतिथि में हेमन्त दुबे व विशिश्ठ अतिथि एस.पी.शर्मा गाजियाबाद रहे। इस मौके पर वीना वार्श्णेय,अंजली बाना,राजेश्वरी नगर उपाध्यक्ष ज्योति वर्मा दानपुर,त्रिदेवी डिबाई,मन्जू वार्श्णेय,रजनी देवी आदि जनता एवं किसान मौजूद रहे। सभी कार्यकर्ताओं ने राजेश्वरी देवी की सराहना की।
डिबाई। कोतवाली क्षेत्र के गांव पिलखना में अखिल भारतीय भ्रश्टाचार उन्मूलन समिति परिषद ने एक सभा का आयोजन किया। सभा में जिलाधिकारी बुलन्दशहर से मांग की गई है कि जनपद के उचित लोगों को वृद्धा,विधवा,कन्या,विवाह धन तथा मनरेगा का धन प्राप्त नहीं हो रहा है। इस बारे में संस्था को अनेकों शिकायतें प्राप्त हो रहीं है। सभा की अध्यक्षता कृपाल सिंह ने की। मुख्य अतिथि में हेमन्त दुबे व विशिश्ठ अतिथि एस.पी.शर्मा गाजियाबाद रहे। इस मौके पर वीना वार्श्णेय,अंजली बाना,राजेश्वरी नगर उपाध्यक्ष ज्योति वर्मा दानपुर,त्रिदेवी डिबाई,मन्जू वार्श्णेय,रजनी देवी आदि जनता एवं किसान मौजूद रहे। सभी कार्यकर्ताओं ने राजेश्वरी देवी की सराहना की।
0 Comments
टिप्पणी करते समय अपनी भाषा का ख्याल रखें आपकी भाषा अभद्र न हो।