ओजस्वी वाणी संबाद के.पी.सिंह कुसवाह
डिबाई-डिगम्बर डिग्री कालेज में रोवर्स रैन्जर के तत्वाधान में नागरिक सुरक्षा कोर एन.डी.आर.एफ की एक टीम द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। जिसमें विधार्थियों को बाढ़,भूकम्प,कैमीकल,वायलोजीकल,रेडियोलोजीकल,एवं न्यूक्लियर दुर्घटनाओं से बचाव के तरीके व उपकरण समझायें व दिखायें।
टीम लीडर सभाजीत यादव ने बताया कि कैमीकल आपदा में हवा के बहाव की दिशा के विपरीत मुॅह पर गीला रूमाल रखकर दौड़ना चाहिए। उन्हौनें न्यूक्लियर से रेडिएशन का खतरा नगण्य बताया। अब तक के इतिहास में केवल चैरनोवल कांड हुआ हैं जापान का फुकुशिमा सुनामी की वजह से हुआ हिरोशमा नागा साकी मनुश्य द्वारा रचित था। उन्हौने शयन कक्ष में फ्रिज,मोवाइल,टी.वी रखना गलत बताया।
डिबाई-डिगम्बर डिग्री कालेज में रोवर्स रैन्जर के तत्वाधान में नागरिक सुरक्षा कोर एन.डी.आर.एफ की एक टीम द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। जिसमें विधार्थियों को बाढ़,भूकम्प,कैमीकल,वायलोजीकल,रेडियोलोजीकल,एवं न्यूक्लियर दुर्घटनाओं से बचाव के तरीके व उपकरण समझायें व दिखायें।
नागरिक सुरक्षा कोर NDRF |
0 Comments
टिप्पणी करते समय अपनी भाषा का ख्याल रखें आपकी भाषा अभद्र न हो।