Header Ads Widget

Responsive Advertisement

Ticker

6/recent/ticker-posts

एन0डी0आर0एफ की टीम द्वारा बाढ़ से सुरक्षा के गुण सिखायें


ओजस्वी वाणी संबाद के.पी.सिंह
दिनांक 22-1-13
डिबाई- प्राइमरी प्राथमिक विधालय कसैंर कलंा में नागरिक सुरक्षा कौर शिविर का आयोजन किया गया। कसैंर कलंा के प्राइमरी प्राथमिक विधालय में ओमपालसिंह पोस्ट वार्डन के तत्वाधान में नागरिक सुरक्षा कौर शिविर का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता हरिओमसिंह व संचालन शिवकुमार सक्सैना ने किया। जिसमें मुख्य अतिथि प्रेमचन्द शर्मा को बनाया गया। टीम लीडर सभाजीत यादव ने बताया कि कैमीकल आपदा में हवा के बहाव की दिशा के विपरीत मुँह पर गीला रूमाल रखकर दौड़ना चाहिए। उन्हौनें न्यूक्लियर से रेडिएशन का खतरा नगण्य बताया। अब तक के इतिहास में केवल चैरनोवल कांड हुआ हैं जापान का फुकुशिमा सुनामी की वजह से हुआ हिरोशमा नागा साकी मनुश्य द्वारा रचित था। उन्हौने शयन कक्ष में फ्रिज,मोवाइल,टी.वी रखना गलत बताया। 8 वीं वाहिनी,एन0डी0आर0एफ टीम द्वारा जन जागरण अभियान के अर्न्तगत बाढ़ से पूर्व बचाव की तैयारी के विशय पर जानकारी दी गयी। इस मौके पर छात्र,छात्राओं,ग्रामीण के साथ साथ मानक चन्द सेक्टर वार्डन,शिवकुमार सक्सैना डिप्टी कोर,अफजाल हुसैन,डा0अतरसिंह,संतोश कुमार,मुकेश कुमार,सुरेश चन्द एवं ग्राम प्रधान सावित्री देवी आदि मौके पर मौजूद रहें।

Post a Comment

0 Comments