ओजस्वी वाँणी वेव समाचार,डिबाई नगर
संबाद- के.पी.सिंह कुसबाह दि.14-02-13
डिबाई। कुबेर इन्टर कालिज में गुरूवार को बसंत पंचमी के दिन स्थापना दिवस मनाया।कालिज में प्रबन्धक समिति की अनुपस्थिति में उप प्रधान डा0 सुरेश चन्दसिंह व सत्यनारायण माहेश्वरी की उपस्थिति में प्रधानाचार्य सोहनपालसिंह ने अपने स्टाफ के साथ आर्य समाज के
कार्यकर्ताओ की उपस्थिति में यज्ञ सम्पन्न कराया।इस अवसर पर आर्य समाज के प्रधान लाजपत राय आर्य ने विधार्थीयों को परमपरागत तरीके से शिक्षा के ज्ञान को ग्रहण करने को कहा जिससें जीवन को सफल बनाया जा सके। प्रधानाचार्य सोहनपालसिंह ने अपने स्कूल के दो अध्यापकों भूपेन्द्र मौर्य व सुन्दरसिंह को वैस्ट अध्यापक का इनाम दिया। विधार्थियों ने सास्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये।
संबाद- के.पी.सिंह कुसबाह दि.14-02-13
डिबाई। कुबेर इन्टर कालिज में गुरूवार को बसंत पंचमी के दिन स्थापना दिवस मनाया।कालिज में प्रबन्धक समिति की अनुपस्थिति में उप प्रधान डा0 सुरेश चन्दसिंह व सत्यनारायण माहेश्वरी की उपस्थिति में प्रधानाचार्य सोहनपालसिंह ने अपने स्टाफ के साथ आर्य समाज के

0 Comments
टिप्पणी करते समय अपनी भाषा का ख्याल रखें आपकी भाषा अभद्र न हो।