डिबाई दैनिक प्रभात संबाद(के.पी.सिंह)
डिबाई- नगर के सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र डिबाई में नसबंदी केम्प लगाकर 10 महिलाओं की नसबंदी की गयी। बुलन्दशहर से आयी डा. रेखा शर्मा ने बताया कि सभी आपरेशन सफल हुए और कहा कि नसबंदी करवाने में महिलाओ को बड़चढ कर भाग लेना चाहिए। आपरेशन से कोई दिककत नहीं होती मामूली सा आपरेशन होता है। इस मौके पर डा0 कपिल धामा,डा0 संजीव आदि मौजूद रहे।
डिबाई- नगर के सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र डिबाई में नसबंदी केम्प लगाकर 10 महिलाओं की नसबंदी की गयी। बुलन्दशहर से आयी डा. रेखा शर्मा ने बताया कि सभी आपरेशन सफल हुए और कहा कि नसबंदी करवाने में महिलाओ को बड़चढ कर भाग लेना चाहिए। आपरेशन से कोई दिककत नहीं होती मामूली सा आपरेशन होता है। इस मौके पर डा0 कपिल धामा,डा0 संजीव आदि मौजूद रहे।
0 Comments
टिप्पणी करते समय अपनी भाषा का ख्याल रखें आपकी भाषा अभद्र न हो।