Header Ads Widget

Responsive Advertisement

Ticker

6/recent/ticker-posts

चोरी की योजना बनाते अपराधियों को जेल भेजा

डिबाई दैनिक प्रभात(के.पी.सिंह)
डिबाई-नगर की कर्णवास चुंगी पर गश्त के दौरान चोरी की योजना बना रहे 5 बदमाशो को पुलिस ने नाई की दुकान के पीछे से गिरफतार कर जेल भेज दिया और उनके पास से बरामद सलैटी रंग ओपल कोरसा कार को कब्जें में ले लिया।
रात्री के समय करीब दो बजे पुलिस गश्त के दौरान नाई की दुकान के पीछे बैठकर चोरी की योजना बनातें अरशद पुत्र अफशर अली,असलम पुत्र असगर अली,नौशाद पुत्र मौ0 इशाकं निवासी जवाहर पार्क थाना साहिबाबाद व गजेन्द्र पुत्र सतवीर निवासी वढ़ेसरा थाना पाली मुकिमपुर अलीगढ़,यूनुस पुत्र शब्बीर खॉ निवासी सतोहा थाना डिबाई जनपद बुलन्दशहर को एकान्त जगह से चोरी में प्रयोग करने वाले उपकरणों के साथ चौकी इन्चार्ज एस.आई सुभाष चन्द यादव ने गिरफतार कर जेल भेज दिया है। बदमाशों के पास से सलैटी रंग की कार बरामद हुई जिसे पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया।

Post a Comment

0 Comments