डिबाई डिबाई दैनिक प्रभात संबाद दाता(के.पी.सिह कुसबाह)
डिबाई। औंखद रोड पर 5 जनवरी को 8 व्यक्तियों को बदमाशों ने लूट लिया था जिसमें एक दूधिया घायल भी हुआ था उन बदमाशों को पकड़ने में डिबाई पुलिस को सफलता मिली है ।
एस.ओ. अम्बिका प्रसाद के अनुसार सरफराज पुत्र शकील निवासी शेखम चिस्ती डिबाई जिससे 38 बोर की रिवाल्वर 4 कारतूस और 1200 रूपये बरामद हुये,शाहिद पुत्र बुन्दू खां निवासी सराय बैरूनी इससे 800 रूपये बरामद हुये हैं दो लोग अलीगढ़ जमालपुर निवासी बताये गये हैं जिनकी पुलिस को तलाश है ।
डिबाई। औंखद रोड पर 5 जनवरी को 8 व्यक्तियों को बदमाशों ने लूट लिया था जिसमें एक दूधिया घायल भी हुआ था उन बदमाशों को पकड़ने में डिबाई पुलिस को सफलता मिली है ।
एस.ओ. अम्बिका प्रसाद के अनुसार सरफराज पुत्र शकील निवासी शेखम चिस्ती डिबाई जिससे 38 बोर की रिवाल्वर 4 कारतूस और 1200 रूपये बरामद हुये,शाहिद पुत्र बुन्दू खां निवासी सराय बैरूनी इससे 800 रूपये बरामद हुये हैं दो लोग अलीगढ़ जमालपुर निवासी बताये गये हैं जिनकी पुलिस को तलाश है ।
0 Comments
टिप्पणी करते समय अपनी भाषा का ख्याल रखें आपकी भाषा अभद्र न हो।