डिबाई दैनिक प्रभात संबाद दाता (के.पी.सिंह कुसबाह)
डिबाई। रसोई गैस सिलैन्डर लेते समय ग्राहकों को यह अवश्य देखना चाहिये कि यह लीक तो नहीं हो रहा यदि लीक है तो तुरन्त उसे बदलना चाहिये असावधानी भयंकर रूप ले सकती है।
ऐसी एक घटना मंडी हरदेव में हुई जब शकुन्तला पत्नी तेजवीरसिंह नाम की औरत गैस का सिलैन्डर एजैन्सी से लेकर आयी वह लीक निकला जिससे उसके सिलैन्डर में आग लग गई थोड़ा बहुत नुकसान हुआ फायर ब्रिगेड भी आग बुझाने पहुंच गयी । इसलिये सावधानी बरतना जरूरी है ।
डिबाई। रसोई गैस सिलैन्डर लेते समय ग्राहकों को यह अवश्य देखना चाहिये कि यह लीक तो नहीं हो रहा यदि लीक है तो तुरन्त उसे बदलना चाहिये असावधानी भयंकर रूप ले सकती है।
ऐसी एक घटना मंडी हरदेव में हुई जब शकुन्तला पत्नी तेजवीरसिंह नाम की औरत गैस का सिलैन्डर एजैन्सी से लेकर आयी वह लीक निकला जिससे उसके सिलैन्डर में आग लग गई थोड़ा बहुत नुकसान हुआ फायर ब्रिगेड भी आग बुझाने पहुंच गयी । इसलिये सावधानी बरतना जरूरी है ।
0 Comments
टिप्पणी करते समय अपनी भाषा का ख्याल रखें आपकी भाषा अभद्र न हो।