Header Ads Widget

Responsive Advertisement

Ticker

6/recent/ticker-posts

श्री कृष्णा जाजू कन्या इन्टर कालेज के अध्यक्ष ओ.पी. माहेश्वरी व प्रबन्धक प्रभा माहेश्वरी बनी

ओजस्वी वाणी संबाद.के.पी.सिंह
डिबाई-श्री कृष्णा जाजू कन्या इन्टर कालिज की प्रबन्ध समिति की चुनाव प्रक्रिया सुभाष चन्द सिंहल एडवोकेट चुनाव अधिकारी की देखरेख में शुरू की गयी।
15 जनवरी को नामांकन का दिन था और 16 जनवरी को नाम वापसी का दिन था। 20 जनवरी को आवश्यक हुआ तो मतदान होना आवश्यक हुआ तो मतदान होना था। लेकिन सभी पदों के लिए निर्विरोध नामांकन रह जाने से मतदान की आवश्यकता नहीं पड़ी।
प्राप्त समाचार के अनुसार अध्यक्ष पद पर ओ.पी माहेश्वरी,उपाध्यक्ष रूपकिशोर माहेश्वरी,प्रबन्धक पद पर प्रभा माहेश्वरी पत्नी स्वः सुरेश माहेश्वरी,उप प्रबन्धक संजीव राठी,कोशाध्यक्ष राम प्रकाश राठी व सदस्य पद हेतू शरद माहेश्वरी,संजीव माहेश्वरी,गोविन्दनरायन माहेश्वरी,गोपाल माहेश्वरी,उमेश राठी,श्रीमती सुमन माहेश्वरी,श्रीमती सरोज राठी के नामांकन रह गयें है। इस प्रकार चुनाव निर्विरोध हुआ घोषणा बाकी है जो कि 20 जनवरी को होगी। अध्यक्ष पद पर ओ.पी माहेश्वरी का यह तीसरा चुनाव होगा।

Post a Comment

0 Comments