डिबाई ओजस्वी वाणी वेव न्यूज (के.पी.सिंह)
डिबाई-दौलतपुर चौकी के अर्न्तगत भीमपुर दोराहे पर चैकिगं के दौरान चौकी इन्चार्ज सुरेन्द्र कुमार ने संदिग्ध अवस्था में बिना नम्बर की बुलेरो को रोकने के लिए ड्राईवर को इशारा किया मगर उसने गाड़ी रोकने के बजाय भगानी शुरू कर दी। शक ओर गहरा हो गया और पुलिस ने गाड़ी का पीछा किया तब तक गाड़ी में गोकशी को ले जा रहें लोग गाड़ी छोड़कर भाग गये। गाड़ी में तीन बेहोशी की हालत में टांगे बंघी गायें मिली । जिन्हें चौकी इन्चार्ज ने गांव के लोगों को सौपं दिया। गाड़ी पर कोई नम्बर नहीं था।
डिबाई-दौलतपुर चौकी के अर्न्तगत भीमपुर दोराहे पर चैकिगं के दौरान चौकी इन्चार्ज सुरेन्द्र कुमार ने संदिग्ध अवस्था में बिना नम्बर की बुलेरो को रोकने के लिए ड्राईवर को इशारा किया मगर उसने गाड़ी रोकने के बजाय भगानी शुरू कर दी। शक ओर गहरा हो गया और पुलिस ने गाड़ी का पीछा किया तब तक गाड़ी में गोकशी को ले जा रहें लोग गाड़ी छोड़कर भाग गये। गाड़ी में तीन बेहोशी की हालत में टांगे बंघी गायें मिली । जिन्हें चौकी इन्चार्ज ने गांव के लोगों को सौपं दिया। गाड़ी पर कोई नम्बर नहीं था।
0 Comments
टिप्पणी करते समय अपनी भाषा का ख्याल रखें आपकी भाषा अभद्र न हो।