Header Ads Widget

Responsive Advertisement

Ticker

6/recent/ticker-posts

नीम नदी का पुल जर्जर अवस्था मे कभी भी हो सकता है हादसा

नीम नदी का पुल ,डिबाई जर्जर हालात में
ओजस्वी वाणी संबाद के.पी.सिंह
पहले भी बस पलटने से हो चुकी 20 लोगो की मौत
डिबाई- नेशनल हाइवे 93 रोड़ पर स्थित नीम नदी के पुल की हालत जर्जर हो रही है मगर इस ओर किसी भी प्रशासनिक अधिकारी का ध्यान नहीं गया। कुछ माह पूर्व इसी पुल पर दिल्ली से आ रही बस के गिरने के कारण करीब 20 लोगों की मौत हो चुकी है। पुल इतना कमजोर है कि यदि वाहन गुजरता है तो पुल हिलने लगता है। ऐसा लगता है कि कही गिर ना पड़ें पुल की रेलिंग व दोनों साइड़ों में दरार पड़ी हुई है। नरौरा परमाणु बिजली केन्द्र की बड़ी बड़ी मशानों से लदें ट्रक भी यहॉ से गुजरते है। कई समाज सेवीं इस वावत उच्चाधिकारियों को लिखित शिकायत भी कर चुकें है। मगर किसी अधिकारी ने इस ओर ध्यान नहीं दिया।

Post a Comment

1 Comments

  1. ज्ञानेश जी आपके इस ब्लॉग के लेख गूगल नहीं दिखा रहा है और शायद वो ऐसा आपके रोबोट टेक्स्ट के कारण कर रहा है इसलिए आप या तो रोबोट टेक्स्ट को हटा दीजिए या फिर उसको किसी तकनिकी ब्लोगर की मदद से सही कीजिये वैसे भी अगर साईट में कुछ छुपाना नहीं हो तो रोबोट टेक्स्ट कि आवश्यकता नहीं रह जाती है !!

    ReplyDelete

टिप्पणी करते समय अपनी भाषा का ख्याल रखें आपकी भाषा अभद्र न हो।