ओजस्वी वाणी संबाददाता के.पी.सिंह कुसवाह
डिबाई-अपने घर से सब्जी लेने गयें लालाराम पुत्र तोड़ी सिंह निवासी नरायनपुर पैदल ही सड़क पार कर रहा था कि अचानक अलीगढ़ की ओर से आ रही मोटर साइकिल से टकराने के कारण गम्भीर रूप से घायल हांे गया। मोटर साइकिल पर सवार गुलशेर पुत्र बुन्दू खॉ निवासी दानपुर भी घायल हो गया। दोनों को डिबाई में मरीजो को लाने वाली गाड़ी अलीगढ़ से लौट रही थी जिसके ड्राईवर इन्द्रपाल व शिव कुमार ने बिना देर लगायें घायलों को तुरन्त डिबाई सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र लेकर आयें। समाचार लिखे जाने तक घायलो का इलाज किया जा रहा था।
डिबाई-अपने घर से सब्जी लेने गयें लालाराम पुत्र तोड़ी सिंह निवासी नरायनपुर पैदल ही सड़क पार कर रहा था कि अचानक अलीगढ़ की ओर से आ रही मोटर साइकिल से टकराने के कारण गम्भीर रूप से घायल हांे गया। मोटर साइकिल पर सवार गुलशेर पुत्र बुन्दू खॉ निवासी दानपुर भी घायल हो गया। दोनों को डिबाई में मरीजो को लाने वाली गाड़ी अलीगढ़ से लौट रही थी जिसके ड्राईवर इन्द्रपाल व शिव कुमार ने बिना देर लगायें घायलों को तुरन्त डिबाई सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र लेकर आयें। समाचार लिखे जाने तक घायलो का इलाज किया जा रहा था।
0 Comments
टिप्पणी करते समय अपनी भाषा का ख्याल रखें आपकी भाषा अभद्र न हो।