ओजस्वीवाणी संबाद के.पी.सिंह कुसवाह
डिबाई- गांव घुसराना हरिसिंह के भरतसिंह ने कुछ दबंग लोगों द्वारा दादलाई जमीन पर कब्जा कियें जाने की गुहार एसडीएम रामसिंह से लगायी है। भरतसिंह ने अपने प्रार्थना पत्र में लिखा है कि महेश,ओमप्रकाश,रघुवीरसिंह,लखमीसिंह,गजेन्द्र ने हमारी भूमि पर अवेध कब्जा कर उसमें मवेशी बॉध रखें हैं और बुर्जी,बिटोरा रख लिये है। यदि हम लोग अपनी भूमि में कुछ बनाने की कोशिश करते है तो मारपीट पर आमादा हो जाते है। एसडीएम ने तुरन्त कोतवाली को उचित कार्यवाही के आदेश पारित किये है
डिबाई- गांव घुसराना हरिसिंह के भरतसिंह ने कुछ दबंग लोगों द्वारा दादलाई जमीन पर कब्जा कियें जाने की गुहार एसडीएम रामसिंह से लगायी है। भरतसिंह ने अपने प्रार्थना पत्र में लिखा है कि महेश,ओमप्रकाश,रघुवीरसिंह,लखमीसिंह,गजेन्द्र ने हमारी भूमि पर अवेध कब्जा कर उसमें मवेशी बॉध रखें हैं और बुर्जी,बिटोरा रख लिये है। यदि हम लोग अपनी भूमि में कुछ बनाने की कोशिश करते है तो मारपीट पर आमादा हो जाते है। एसडीएम ने तुरन्त कोतवाली को उचित कार्यवाही के आदेश पारित किये है
0 Comments
टिप्पणी करते समय अपनी भाषा का ख्याल रखें आपकी भाषा अभद्र न हो।