डिबाई- शनिवार की देर रात्री कोहरे का फायदा उठाकर बदमाशो नें डिबाई से अपने गांव औखद जाने वाले दुकानदारो व राहगीरों को बंधक बनाकर लूटा और एक दूधिया को सिर पर वार करके घायल कर दिया।
डिबाई कोतवाली प्रभारी अम्बिका प्रसाद भारद्वाज ने बताया कि जब यह घटना हुई उस समय हम लोग सलेमपुर में थे। मगर जैसे ही पुलिस को घटना की जानकारी मिली तुरन्त पुलिस मौके पर पहुॅच गयी। और घायल पप्पू दूघिया को अस्पताल में लाया गया। लूटे गयें लोगों में प्रमोद कुमार,कुलदीप राघव,राघवेन्द्र,नागेन्द्र,सोनू,निवासी औखद और अखिलेश कुमार निवासी रेहमा पुर व दूधिया पप्पू को बदमाशो द्वारा घायल कर दिया गया।
डिबाई कोतवाली प्रभारी अम्बिका प्रसाद भारद्वाज ने बताया कि जब यह घटना हुई उस समय हम लोग सलेमपुर में थे। मगर जैसे ही पुलिस को घटना की जानकारी मिली तुरन्त पुलिस मौके पर पहुॅच गयी। और घायल पप्पू दूघिया को अस्पताल में लाया गया। लूटे गयें लोगों में प्रमोद कुमार,कुलदीप राघव,राघवेन्द्र,नागेन्द्र,सोनू,निवासी औखद और अखिलेश कुमार निवासी रेहमा पुर व दूधिया पप्पू को बदमाशो द्वारा घायल कर दिया गया।
0 Comments
टिप्पणी करते समय अपनी भाषा का ख्याल रखें आपकी भाषा अभद्र न हो।