ओजस्वी वाणी संबाद- के.पी.सिंह कुसवाह
डिबाई।।बजरंदल के कार्यकर्ताओ नें गो रक्षा करने वालें और उन्हें जेल की हवा खिलाने वाले अधिकारियों से प्रेरित होकर उनके सम्मान में डिबाई में स्वामी विवेकान्द जी का स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। डिबाई सीओ विधार्णव शर्मा व कोतवाली प्रभारी अम्बिका प्रसाद भारद्वाज को उनके द्वारा पकडें गयें गोवंशों को मुक्त कराकर गो हत्या होने से बचाने में व हिन्दुत्व की पूजनीय गाय की रक्षा को सराहा। इस मौके पर बजरंग दल के पंकड़त आशिष वत्स,जिला संयोजक हेमन्त,जिला मंत्री रामानन्द,गिरीश बजरंगी आदि मौजूद रहें।
डिबाई।।बजरंदल के कार्यकर्ताओ नें गो रक्षा करने वालें और उन्हें जेल की हवा खिलाने वाले अधिकारियों से प्रेरित होकर उनके सम्मान में डिबाई में स्वामी विवेकान्द जी का स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। डिबाई सीओ विधार्णव शर्मा व कोतवाली प्रभारी अम्बिका प्रसाद भारद्वाज को उनके द्वारा पकडें गयें गोवंशों को मुक्त कराकर गो हत्या होने से बचाने में व हिन्दुत्व की पूजनीय गाय की रक्षा को सराहा। इस मौके पर बजरंग दल के पंकड़त आशिष वत्स,जिला संयोजक हेमन्त,जिला मंत्री रामानन्द,गिरीश बजरंगी आदि मौजूद रहें।
0 Comments
टिप्पणी करते समय अपनी भाषा का ख्याल रखें आपकी भाषा अभद्र न हो।