Header Ads Widget

Responsive Advertisement

Ticker

6/recent/ticker-posts

कोहरे का फायदा उठाकर दुकानदारों को बंधक बनाकर बदमाशों ने लूटा

डिबाई दैनिक प्रभात संबाददाता के.पी.सिंह
डिबाई।शनिवार की देर रात्री कोहरे का फायदा उठाकर बदमाशो नें डिबाई से अपने गांव औखद जाने वाले दुकानदारो व राहगीरों को बंधक बनाकर लूटा और एक दूधिया को सिर पर वार करके घायल कर दिया। 
          यह भी कहा जा रहा है कि है कि घटनास्थल के नजदीक ही सिपाही यूनिस व एक होमगार्ड हाथ सैक रहें थे। और बदमाश लोगो से लूटपाट में लगें हुए थे। डिबाई कोतवाली प्रभारी अम्बिका प्रसाद भारद्वाज ने बताया कि जब यह घटना हुई उस समय हम लोग सलेमपुर में थे। मगर जैसे ही पुलिस को घटना की जानकारी मिली तुरन्त पुलिस मौके पर पहुँच गयी। और घायल पप्पू दूघिया को अस्पताल में लाया गया। लूटे गयें लोगों में प्रमोद कुमार,कुलदीप राघव, राघवेन्द्र,नागेन्द्र,सोनू,निवासी औखद और अखिलेश कुमार निवासी रेहमा पुर व दूधिया पप्पू को बदमाशो द्वारा घायल कर दिया गया।

Post a Comment

0 Comments