Header Ads Widget

Responsive Advertisement

Ticker

6/recent/ticker-posts

अ.भा.वि.प. ने जुलूस निकालकर पाक प्रधानमंत्री का फूंका

ओजस्वी वाणी (संवाद के.पी.सिंह)
डिबाई- अखिल भारतीय विधार्थी परिषद के सदस्यों ने प्रदर्शन करते हुए नारेंबाजी की और पाक प्रधान मंत्री का पुतला फूंका।
कष्मीर की सीमा पर दो भारतीय सैनिको के सिर काट कर हत्या के समाचार से लोगो में रोष की ज्वाला धधक रही है। और रोजाना किसी ना किसी संगठन की ओर से पाक के खिलाफ प्रदर्शन किया जा रहा है।
शनिवार को अ.भा.वि.प. ने अपने नगर मंत्री विकास कुमार के ंनेत्रृत्व में एक जुलूस नारे बाजी करते हुए जोगी पाड़ा मोहल्ला से निकाला और पैठ चौराहे पर पाक सेना व पाक के प्रधान मंत्री का पुतला फूंका।
  • जुलूस में सह नगर मंत्री शफीक आलम,तहसील संयोजक आशिफ अली,कोषाध्यक्ष देवेन्द्र शर्मा,परवेज आलम,विनीत शर्मा, सद्दाम, पंकज, टीटू,सुमित शर्मा, अनिल, सोविन्द्रसिंह, प्रतापसिंह, अजुर्न शर्मा,आशू गोस्वामी,गिरराज,विकास गोस्वामी आदि मौजूद थे।

Post a Comment

0 Comments