डिबाई दैनिक प्रभात संवाददाता के.पी. सिंह
डिबाई-विघुत विभाग के जे.ई रमेश चन्द भारती ने विघुत चोरी के दो मुकद्में कोतवाली डिबाई में शिवसिंह पुत्र होती सिंह ग्राम वाधौर व महेन्द्रसिंह पुत्र हुकमसिंह ग्राम बुढ़ानपुर कलां के विरूद्ध दर्ज कराये है। आरोप है कि यह लोग कटिया डालकर एल.टी लाइन से विधुत चोरी कर अपने कार्य कर रहे थे।
डिबाई-विघुत विभाग के जे.ई रमेश चन्द भारती ने विघुत चोरी के दो मुकद्में कोतवाली डिबाई में शिवसिंह पुत्र होती सिंह ग्राम वाधौर व महेन्द्रसिंह पुत्र हुकमसिंह ग्राम बुढ़ानपुर कलां के विरूद्ध दर्ज कराये है। आरोप है कि यह लोग कटिया डालकर एल.टी लाइन से विधुत चोरी कर अपने कार्य कर रहे थे।
0 Comments
टिप्पणी करते समय अपनी भाषा का ख्याल रखें आपकी भाषा अभद्र न हो।