ओजस्वी वाणी
साभार नवभारत टाइम्स न्यूज
लाहौर।। मुंबई हमले के मास्टरमाइंड और लश्कर-ए-तैयबा के चीफ हाफिज सईद ने गृहमंत्री सुशील कुमार शिंदे के आरएसएस और बीजेपी पर हिंदू आतंकवादी शिविर चलाने के आरोप को दोनों हाथों से 'लपक' लिया है। हाफिज ने सोमवार को कहा कि शिंदे के इस बयान से पाकिस्तानी संगठनों के आतंकवाद फैलाने के भारतीय 'दुष्प्रचार' की पोल अब खुल गई है। यहीं नहीं उसने यहां तक कह डाला कि पाकिस्तान में सभी तरह के आतंकवाद में भारतीय संगठन शामिल हैं और भारत को एक आतंकवादी राष्ट्र घोषित किया जाना चाहिए।
मुंबई अटैक में फंसाने की कोशिश बेकारः गौरतलब है कि शिंदे ने रविवार को बीजेपी, आरएसएस पर आतंकवादी शिविर चलाने और हिंदू आतंकवाद फैलाने का आरोप लगाया था। शिंदे के इस बयान के अगले ही दिन सईद का यह बयान आया है। उसने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि भारतीय हमेशा पाकिस्तानी संगठनों के खिलाफ दुष्प्रचार चलाते रहे, लेकिन अब वे बेनकाब हो गए हैं। उसने दावा किया, 'भारत ने हमें मुंबई हमले में फंसाने की कोशिश की, लेकिन पांच साल बीत जाने के बाद भी अदालतों में हमारे खिलाफ कुछ साबित नहीं हो पाया।'
भारत को 'आतंकवादी राज्य' घोषित करोः लश्कर को अब जमात-उद-दावा के नाम से चला रहा सईद यहीं नहीं रुका। उसने यह बेहूदी मांग भी कर डाली कि पाकिस्तान सरकार को इस बात की कोशिश करनी चाहिए कि संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद भारत को 'आतंकवादी राज्य' घोषित करे। वैसे खुद सईद पर अमेरिका ने एक करोड़ डॉलर का इनाम घोषित कर रखा है।
साभार नवभारत टाइम्स न्यूज
शिंदे के बयान से भारत बेनकाबः हाफिज सईद
लाहौर।। मुंबई हमले के मास्टरमाइंड और लश्कर-ए-तैयबा के चीफ हाफिज सईद ने गृहमंत्री सुशील कुमार शिंदे के आरएसएस और बीजेपी पर हिंदू आतंकवादी शिविर चलाने के आरोप को दोनों हाथों से 'लपक' लिया है। हाफिज ने सोमवार को कहा कि शिंदे के इस बयान से पाकिस्तानी संगठनों के आतंकवाद फैलाने के भारतीय 'दुष्प्रचार' की पोल अब खुल गई है। यहीं नहीं उसने यहां तक कह डाला कि पाकिस्तान में सभी तरह के आतंकवाद में भारतीय संगठन शामिल हैं और भारत को एक आतंकवादी राष्ट्र घोषित किया जाना चाहिए।
मुंबई अटैक में फंसाने की कोशिश बेकारः गौरतलब है कि शिंदे ने रविवार को बीजेपी, आरएसएस पर आतंकवादी शिविर चलाने और हिंदू आतंकवाद फैलाने का आरोप लगाया था। शिंदे के इस बयान के अगले ही दिन सईद का यह बयान आया है। उसने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि भारतीय हमेशा पाकिस्तानी संगठनों के खिलाफ दुष्प्रचार चलाते रहे, लेकिन अब वे बेनकाब हो गए हैं। उसने दावा किया, 'भारत ने हमें मुंबई हमले में फंसाने की कोशिश की, लेकिन पांच साल बीत जाने के बाद भी अदालतों में हमारे खिलाफ कुछ साबित नहीं हो पाया।'
भारत को 'आतंकवादी राज्य' घोषित करोः लश्कर को अब जमात-उद-दावा के नाम से चला रहा सईद यहीं नहीं रुका। उसने यह बेहूदी मांग भी कर डाली कि पाकिस्तान सरकार को इस बात की कोशिश करनी चाहिए कि संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद भारत को 'आतंकवादी राज्य' घोषित करे। वैसे खुद सईद पर अमेरिका ने एक करोड़ डॉलर का इनाम घोषित कर रखा है।
0 Comments
टिप्पणी करते समय अपनी भाषा का ख्याल रखें आपकी भाषा अभद्र न हो।