Header Ads Widget

Responsive Advertisement

Ticker

6/recent/ticker-posts

आर.के.पी. की बैठक सम्पन्न

डिबाई दैनिक प्रभात 6 जनवरी
डिबाई। राष्ट्रीय क्रान्ति पार्टी की एक बैठक कम्प्यूटर एज पर हुई जिमें प्रदेश उपाध्यक्ष रघुराज प्रसादसिंह जाटव अनिल कुमार शर्मा राष्ट्रीय सचिव,मुन्नालाल जोशी जिला अध्यक्ष व श्याम पहलवान अनुसूचित क्रान्ति मोर्चा के प्रदेश सचिव शामिल हुए।
प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि राष्ट्रीय कान्ती पार्टी कुंवर देवेन्द्रसिंह लोघी के नेतृत्व में समान शिक्षा प्रणाली,समान चिकित्सा प्रणाली को लेकर हम लडाई लड़ रहें है। हम चाहते है कि गरीब औेर अमीर के बच्चो को एक जैसी शिक्षा मिलें। हर किसी को एक जैसी चिकित्सा उपलब्ध करायी जाये ।हम परिवार वाद के विरोधी है। और चुनाव में अच्छे लोगो को टिकट मिले तभी देश व प्रदेश अच्छा चलेगा। उन्होने महिलाओ पर हो रहें अपराधों की घोर निन्दा की। बैठक में दानपुर से डा0 रेवती सिेह,रतीराम नेताजी,सुभाश फौजी,रातकुमार,कुलदीप कुमार आदि लोग उपस्थित रहें।

Post a Comment

0 Comments