डिबाई-पंडावल के नजदीक खुर्जा अतरौली रोड़ की बस यू.पी 13-9182 के अचानक संतुलन बिगड़ जाने के कारण बस खाई में जा गिरी जिसमें सवार योगेश 13 वर्षिय निवासी राजमार्गपुर थाना पाली मुकिमपुर की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी। और बस में सवार आठ,दस लोगों को काफी चोंटे आयी पुलिस के आने से पहले ही घायलों को इलाज के लिए आस पास के लोगो की मदद् से पहुॅचा दिया गया।
0 Comments
टिप्पणी करते समय अपनी भाषा का ख्याल रखें आपकी भाषा अभद्र न हो।