ओजस्वी वाणी संबाद के.पी.सिंह कुसवाह
डिबाई-डिगम्बर पी.जी कालिज डिबाई में शुक्रवार को राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वाधान में मतदाता जागरूकता अभियान के अर्न्तगत एक गीत प्रतियोगिता व लघु नाटक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।.गीत प्रतियोगिता में कु0 साध्वीं व चमन भारद्वाज ने भाग लिया तथा लघु नाटक प्रतियोगिता में कु0 सपना,कु0 साध्वी,कु0 प्रति सिघंल,कु0 प्रियंका,कु0 गौरी सिंह,कु0 पूजा,कु0 लक्ष्मी आदि छात्रों ने भाग लिया।
इस अवसर पर कार्यक्रम प्रभारी छात्र कल्याण संघ डा0 सतीश कुमार,डा0 पूनम,श्री आर.वी.सिंह,श्री संजय कुमार,डा0 पूनम चौधरी,डा0 योगेश चन्द व राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम डा0 ए0के0 शर्मा उपस्थित रहें।
डिबाई-डिगम्बर पी.जी कालिज डिबाई में शुक्रवार को राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वाधान में मतदाता जागरूकता अभियान के अर्न्तगत एक गीत प्रतियोगिता व लघु नाटक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।.गीत प्रतियोगिता में कु0 साध्वीं व चमन भारद्वाज ने भाग लिया तथा लघु नाटक प्रतियोगिता में कु0 सपना,कु0 साध्वी,कु0 प्रति सिघंल,कु0 प्रियंका,कु0 गौरी सिंह,कु0 पूजा,कु0 लक्ष्मी आदि छात्रों ने भाग लिया।
इस अवसर पर कार्यक्रम प्रभारी छात्र कल्याण संघ डा0 सतीश कुमार,डा0 पूनम,श्री आर.वी.सिंह,श्री संजय कुमार,डा0 पूनम चौधरी,डा0 योगेश चन्द व राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम डा0 ए0के0 शर्मा उपस्थित रहें।
0 Comments
टिप्पणी करते समय अपनी भाषा का ख्याल रखें आपकी भाषा अभद्र न हो।