ओजस्वी वाणी वेव समाचार डिबाई संबाद के.पी.सिंह कुसबाह
डिबाई-भारत स्वाभिमान एवं पतंजलि योग समिति एक बैठक सुमेरान्नद महाराज की अध्यक्षता में आरोग्य केन्द्र लाल कुआं पर सम्पन्न हुई। बैठक में 1,2,3, अप्रैल को स्वामी रामदेव के डिबाई आगमन पर विचार विमर्श किया गया। जिसमें भूप सिंह ब्लॉक प्रभारी,मंगलसैन,तेज सिंह आर्य,जयपालसिंह तहसील प्रभारी ने तीन स्थानों का सुझाव दिया जिस पर सभी की सहमती के बाद एक स्थान का चुनाव कर लिया जायेगा। जिसकी घोशणा बाद में की जायेगी तहसील समिति ने यह भी निर्णय लिया कि माह के प्रत्येक दूसरे रविवार को आरोग्य केन्द्र पर 10 बजें से 2 बजे तक बैठक अनिवार्य रूप से होगी। यह जानकारी मीडिया प्रभारी कुमुद किशोर भारतीय ने दी। बैठक मे ओमपालसिंह,मलखानसिंह,घमंडीसिंह,कुमुद किशोर भारतीय मीडिया प्रभारी,रामजीलाल,महीपालसिंह,वीरपालसिंह,जवाहर लाल उपस्थित रहें।ं
डिबाई-भारत स्वाभिमान एवं पतंजलि योग समिति एक बैठक सुमेरान्नद महाराज की अध्यक्षता में आरोग्य केन्द्र लाल कुआं पर सम्पन्न हुई। बैठक में 1,2,3, अप्रैल को स्वामी रामदेव के डिबाई आगमन पर विचार विमर्श किया गया। जिसमें भूप सिंह ब्लॉक प्रभारी,मंगलसैन,तेज सिंह आर्य,जयपालसिंह तहसील प्रभारी ने तीन स्थानों का सुझाव दिया जिस पर सभी की सहमती के बाद एक स्थान का चुनाव कर लिया जायेगा। जिसकी घोशणा बाद में की जायेगी तहसील समिति ने यह भी निर्णय लिया कि माह के प्रत्येक दूसरे रविवार को आरोग्य केन्द्र पर 10 बजें से 2 बजे तक बैठक अनिवार्य रूप से होगी। यह जानकारी मीडिया प्रभारी कुमुद किशोर भारतीय ने दी। बैठक मे ओमपालसिंह,मलखानसिंह,घमंडीसिंह,कुमुद किशोर भारतीय मीडिया प्रभारी,रामजीलाल,महीपालसिंह,वीरपालसिंह,जवाहर लाल उपस्थित रहें।ं
0 Comments
टिप्पणी करते समय अपनी भाषा का ख्याल रखें आपकी भाषा अभद्र न हो।