Header Ads Widget

Responsive Advertisement

Ticker

6/recent/ticker-posts

बजरंग दल डिबाई ने केन्द्र सरकार व पाकिस्तान का पुतला फूँककर अपना विरोध जताया

पुतला फूंकते बजरंग दल के कार्यकर्ता
डिबाई दैनिक प्रभात(संबाद के.पी.सिह)
   डिबाई नगर।।बजरंगदल कार्यकर्ताओं ने पाकिस्तान के द्वारा दो सैनिको की षडयन्त्र कारी हत्या के विरोध में भारी संख्या में इक्टठा होकर जुलूस निकाला और भारत की केन्द्र सरकार का पुतला दहन किया।बजरंग दल के कार्यकर्ता कांग्रेस की केन्द्र सरकार के कारनामों से विशेष आहत हुये हैं क्योंकि जिस प्रकार पाकिस्तान ने भारत के सैनिकों की जघन्य हत्या की है उससे भारत का आम नागरिक दुखी है वहीं भारत के प्रधान मंत्री ने अभी तक किसी प्रकार का कोई वक्तव्य तो दिया ही नही उल्टे भारत का विदेश मंत्री भी वदतमीज आतंकी हाफिज सईद "श्री" लगाकर को संबोधित कर रहा है जिससे एसा लगता है कि भारत की सरकार की वेशर्मी से भारत की अस्मिता भी अब जिन्दा नही बची है प्रधान मंत्री सेना को लिखकर आदेश भी नही दे सकता क्योकि उसे हर तरीके से मुसलमानों के वोट साधने हैं वह अगर पाक के लिए कड़े शब्द कह दे तो हो सकता है कि मुस्लिम वोट कट जाएगें।नगर बजरंग दल के कार्यकर्ता पथवारी देवालय पर इकटृठा हुये वहाँ से महादेव चौराहे पर की ओर बढ़े रास्ते में पाक के जघन्य अपराध का विरोध करते हुये महादेव चौराहे पर प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री को खरी खरी सुनाई। हमारे दो सैनिकों शहीद सुधाकर व हेमराज के सिर छुपकर सिर काटकर पाक सेना ने जो जघन्य अपराध किया है उसे इसकी सजा सरकार की ओर से दी जानी चाहिये नही तो प्रधानमंत्री ही नही भारत की केन्द्र सरकार को इस्तीफा देकर भारत की अस्मिता की रक्षा करनी चाहिये।
        वक्ताओं ने कहा कि हमारे नेता गण चूड़ियां पहन लें नहीं तो सबक सिखायें । जलूस में जिला संयोजक वीरसिंह, पूर्व तहसील संयोजक ज्ञानेश कुमार वार्ष्णेय, नगर विश्व हिन्दु परिषद अध्यक्ष अशोक जैसवाल, नगर संयोजक गुडडू शर्मा, नगर सह संयोजक हरीओम लोधी, , उमेश कुमार, अशोक, आदि लगभग 500 कार्यकर्ताओं ने जुलूस में हिस्सा लिया।

Post a Comment

0 Comments