डिबाई निज संबाददाता(के.पी.सिंह कुशबाह)
डिबाई-धर्म चौकी क्षेंत्र के गांव खरवारी में मनोज पुत्र रामसिंह व पुष्पेन्द्र पुत्र अमरसिंह के द्वारा गोली मारने की तहरीर घायल मनवीर की पत्नी सुशीला ने चौकी प्रभारी को दी है। सुशीला ने बताया कि उक्त दोनो लोग घर से बुलाकर मेरे पति को ले गये और करीब 8 बजे रात्री में गोली मारकर घायल कर दिया। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है । घायल को अलीगढ़ भर्ती करा दिया गया। चौकी प्रभारी श्यामवीर यादव का कहना है कि मामले की जॉच कर दोषियों के साथ कार्यवाही कर जेल भेजा जायेगा। पीड़ित की हर संभव मदद् की जायेगी।
0 Comments
टिप्पणी करते समय अपनी भाषा का ख्याल रखें आपकी भाषा अभद्र न हो।