ओजस्वी वाणी संबाद के.पी.सिंह
डिबाई-दिनांक 17.01.13 को ¼J.N.V.M½ की नवीन कार्यकारिणी का गठन किया गया जिसमें इं0 श्रीकृष्ण गुप्ता (सेवानिवृत अधीक्षण अभियन्ता सिंचाई विभाग उ0प्र0) अध्यक्ष चुने गये, साथ ही समाजसेवी संजीव राठी को सत्र 2013-15 के लिये सचिव/प्रबन्ध नियुक्त किया गया। नवनियुक्त प्रबन्धक ने पत्रकारों को बताया कि विद्यालय के संस्थापक डॉ0 रमाशंकर वार्श्णेय के र्निदेशानुसार विद्यालय शिक्षा जगत में संस्कारो के नये कीर्तिमान स्थापित करेगा व छात्र छात्राओं को कम्प्यूटर शिक्षा निःशुल्क प्रदान की जायेगी। हम इस अवसर पर श्री भुवनेश कुमार मथुरिया कोषाध्यक्ष व श्री कुमुद किशोर भारतीय (पूर्व प्रबन्धक) को निरीक्षक मनोनित किया गया। कार्यकारिणी सदस्य के रूप में श्री जयन्ती प्रसाद माहेश्वरी समाजसेवी का चयन किया गया।
डिबाई-दिनांक 17.01.13 को ¼J.N.V.M½ की नवीन कार्यकारिणी का गठन किया गया जिसमें इं0 श्रीकृष्ण गुप्ता (सेवानिवृत अधीक्षण अभियन्ता सिंचाई विभाग उ0प्र0) अध्यक्ष चुने गये, साथ ही समाजसेवी संजीव राठी को सत्र 2013-15 के लिये सचिव/प्रबन्ध नियुक्त किया गया। नवनियुक्त प्रबन्धक ने पत्रकारों को बताया कि विद्यालय के संस्थापक डॉ0 रमाशंकर वार्श्णेय के र्निदेशानुसार विद्यालय शिक्षा जगत में संस्कारो के नये कीर्तिमान स्थापित करेगा व छात्र छात्राओं को कम्प्यूटर शिक्षा निःशुल्क प्रदान की जायेगी। हम इस अवसर पर श्री भुवनेश कुमार मथुरिया कोषाध्यक्ष व श्री कुमुद किशोर भारतीय (पूर्व प्रबन्धक) को निरीक्षक मनोनित किया गया। कार्यकारिणी सदस्य के रूप में श्री जयन्ती प्रसाद माहेश्वरी समाजसेवी का चयन किया गया।
0 Comments
टिप्पणी करते समय अपनी भाषा का ख्याल रखें आपकी भाषा अभद्र न हो।