ओजस्वी वाणी संबाद के.पी.सिंह दि.22-01-13
डिबाई-डिगम्बर पी0जी0 कालेज में वुद्धवार छात्र कल्याण परिवार एवं राजनीति विज्ञान विभाग के संयुक्त तत्वाधान में लोकतन्त्र में मतदान उपयोगिता विषय पर एक निबन्ध प्रतियोगिता का आयो -जन किया गया। इस प्रतियोगिता में कु0 गोरीसिंह,आरजू मलिक,कविता,अंकिता सिंघल, साक्षी, दिव्या वार्ष्णेय,भूमिका,प्रिंयका चौहान आदि 18 प्रतिभागियों ने भाग लिया। प्रथम पुरुष्कार गौरीसिंह,द्वितीय पुरुष्कार आरजू मलिक व तृतीय पुरूष्कार कु0 कविता को दिया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्या डा0 सुमन लता ने की। डा0 स्मिता गर्ग,संजय कुमार,आर.वी.सिंह,डा0 सतीश कुमार,डा0 पूनम चौधरी,डा0 ए0के शर्मा आदि उपस्थित रहें।
डिबाई-डिगम्बर पी0जी0 कालेज में वुद्धवार छात्र कल्याण परिवार एवं राजनीति विज्ञान विभाग के संयुक्त तत्वाधान में लोकतन्त्र में मतदान उपयोगिता विषय पर एक निबन्ध प्रतियोगिता का आयो -जन किया गया। इस प्रतियोगिता में कु0 गोरीसिंह,आरजू मलिक,कविता,अंकिता सिंघल, साक्षी, दिव्या वार्ष्णेय,भूमिका,प्रिंयका चौहान आदि 18 प्रतिभागियों ने भाग लिया। प्रथम पुरुष्कार गौरीसिंह,द्वितीय पुरुष्कार आरजू मलिक व तृतीय पुरूष्कार कु0 कविता को दिया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्या डा0 सुमन लता ने की। डा0 स्मिता गर्ग,संजय कुमार,आर.वी.सिंह,डा0 सतीश कुमार,डा0 पूनम चौधरी,डा0 ए0के शर्मा आदि उपस्थित रहें।

0 Comments
टिप्पणी करते समय अपनी भाषा का ख्याल रखें आपकी भाषा अभद्र न हो।