ओजस्वी वाणी वेव समाचार संबाद के.पी.सिंह कुसवाह
डिबाई। नगर पालिका परिशद के ज्ञानसिंह रीड़र लिपिक 31 जनवरी 13 के सेवानिवृत होने पर पालिका कार्यालय में विदाई समारोह का आयोजन किया गया।
पालिका अध्यक्ष्या सरला राजपूत ने बाबू ज्ञानसिंह के गले में माला डालकर 25 हजार रूपयें का देयक चैक दिया और बाकी अवशेश धन के भुगतान हेतू माह फरवरी 2013 तक करने को आश्वासन लेखाकार नरेन्द्र कुमार सोनी द्वारा किया गया। उपस्थित रमेश प्रधान,जेई नैपालसिंह,एस.आइ मुनेश कुमार व सदस्यगण एवं कर्मचारियों ने बाबू ज्ञानसिंह के गले में माला पहनाकर भावभीनी विदाई दी। वक्ताओं ने उनके कार्यकाल कों स्वच्छ मानका सराहा और उज्वल भविश्य की कामना की। इस अवसर शकील अहमद,मौ0 अनीश,अकबर अली,जहीन,शगीर अहमद,देवेन्द्र कुमार,झुन्नीसिंह,विरेन्द्र कुमार,चन्द्र ज्ञान,मौ0 शहीद,जयवीरसिंह,जितेन्द्रपाल,बब्लू,प्रमोद कुमार एल.आई,सभासद पंकज कुमार आदि लोग उपस्थित रहें।
डिबाई। नगर पालिका परिशद के ज्ञानसिंह रीड़र लिपिक 31 जनवरी 13 के सेवानिवृत होने पर पालिका कार्यालय में विदाई समारोह का आयोजन किया गया।
पालिका अध्यक्ष्या सरला राजपूत ने बाबू ज्ञानसिंह के गले में माला डालकर 25 हजार रूपयें का देयक चैक दिया और बाकी अवशेश धन के भुगतान हेतू माह फरवरी 2013 तक करने को आश्वासन लेखाकार नरेन्द्र कुमार सोनी द्वारा किया गया। उपस्थित रमेश प्रधान,जेई नैपालसिंह,एस.आइ मुनेश कुमार व सदस्यगण एवं कर्मचारियों ने बाबू ज्ञानसिंह के गले में माला पहनाकर भावभीनी विदाई दी। वक्ताओं ने उनके कार्यकाल कों स्वच्छ मानका सराहा और उज्वल भविश्य की कामना की। इस अवसर शकील अहमद,मौ0 अनीश,अकबर अली,जहीन,शगीर अहमद,देवेन्द्र कुमार,झुन्नीसिंह,विरेन्द्र कुमार,चन्द्र ज्ञान,मौ0 शहीद,जयवीरसिंह,जितेन्द्रपाल,बब्लू,प्रमोद कुमार एल.आई,सभासद पंकज कुमार आदि लोग उपस्थित रहें।
0 Comments
टिप्पणी करते समय अपनी भाषा का ख्याल रखें आपकी भाषा अभद्र न हो।