Header Ads Widget

Responsive Advertisement

Ticker

6/recent/ticker-posts

सोनिया व राहुल कर रहें है देश की अर्थव्यवस्था कमजोर एयर फोर्स के विमानों का दुर्पयोग करके

डिबाई दैनिक प्रभात संकलन(साभार नवभारत टाइम्स)
 
नई दिल्ली।। यूपीए, कांग्रेस और राष्ट्रीय सलाहकार परिषद की अध्यक्ष सोनिया गांधी ने पिछले करीब सात सालों में करीब 50 बार एयर फोर्स के विमानों और हेलिकॉप्टरों का उपयोग किया, जिनमें से सबसे ज्यादा 23 बार वह प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की सह यात्री थीं।
सूचना के अधिकार के तहत मिली जानकारी के मुताबिक 2006-07 से सितंबर 2012 के बीच उन्होंने 49 बार एयर फोर्स के विमानों और हेलिकॉप्टरों से यात्रा की, जबकि राहुल गांधी ने 2008-09 से सितंबर 2012 तक आठ बार एयर फोर्स के विमानों और हेलिकॉप्टरों का उपयोग किया।
सोनिया गांधी और राहुल गांधी अपने नाम से एयर फोर्स का विमान या हेलिकॉप्टर आरक्षित कर यात्रा करने की पात्रता नहीं रखते हैं। इसके लिए उन्हें ऐसी पात्रता रखने वाले के साथ यात्रा करनी होती है।
वायुसेना के मुताबिक, 'नियमों के तहत वायुसेना के विमानों का उपयोग करने के पात्र व्यक्ति अपनी यात्रा के उद्देश्यों के लिए किसी व्यक्ति को अपने साथ ले जा सकते है। केंद्र सरकार के अन्य मंत्री भी प्रधानमंत्री से मंजूरी प्राप्त कर वायुसेना के विमानों का उपयोग कर सकते हैं और सरकारी कामों के लिए जरूरत के मुताबिक किसी व्यक्ति को अपने साथ ले जा सकते हैं।'

प्रधानमंत्री के बाद सोनिया गांधी के साथ सबसे ज्यादा यात्रा करने का 'सौभाग्य' रक्षा मंत्री ए के एंटनी और पूर्व विदेश एवं वित्त मंत्री प्रणव मुखर्जी (अब राष्ट्रपति) को मिला। इन दोनों के साथ सोनिया गांधी ने छह-छह बार एयर फोर्स के विमान और हेलिकॉप्टर से यात्रा की।

रक्षा मंत्री ए के एंटनी की संसद में सात मई 2012 को दी गई जानकारी के अनुसार नियमों के तहत, प्रधानमंत्री, उपप्रधानमंत्री, रक्षा मंत्री और गृह मंत्री सरकारी कामकाज के लिए वायुसेना के विमानों का उपयोग करने के योग्य हैं, जबकि गैर सरकारी कामों के लिए केवल प्रधानमंत्री एयरफोर्स के विमानों का उपयोग कर सकते हैं।

हिसार स्थित आरटीआई कार्यकर्ता रमेश वर्मा ने रक्षा मंत्रालय और एयर फोर्स मुख्यालय से एयर फोर्स के वीआईपी वायुयान और हेलिकॉप्टरों से सोनिया गांधी और राहुल गांधी की यात्रा एवं खर्च के बारे में जानकारी मांगी थी।

मिली जानकारी के अनुसार, 30 सितंबर 2012 तक सोनिया गांधी की यात्रा के किराए के मद में कर्नाटक सरकार पर एक करोड़ 17 लाख 15 हजार 83 रुपये और राहुल गांधी की यात्रा के पर असम सरकार पर आठ लाख 26 हजार 457 रुपये बाकी हैं। चूंकि दोनों कांग्रेस नेताओं ने इनके नाम पर विमान रिजर्व कराकर यात्रा की थी, इसलिए देनदारी भी इन्हीं दोनों सरकारों की बनती है।

सोनिया गांधी ने 49 बार एयर फोर्स के विमान की सेवाएं लीं, जिसमें 42 बार उन्होंने इन सेवाओं का उपयोग प्रधानमंत्री या किसी ऐसे पात्र व्यक्ति के नाम पर किया जिन्हें इसके बदले कोई भुगतान नहीं करना पड़ता है। उन्होंने सात बार प्रधानमंत्री की स्वीकृति से ऐसे मंत्रियों आदि के साथ यात्रा की जिन्हें इसके बदले एयर फोर्स को भुगतान देय होता है। ऐसे ही छह मामलों में किराए के रूप में 96 लाख रुपये का भुगतान किया गया। जबकि एक बार की यात्रा का भुगतान अभी तक नहीं किया गया है। 

Post a Comment

0 Comments