डिबाई दैनिक प्रभात (संकलन ज्ञानेश कुमार )साभार नवभारत टाइम्स
नई दिल्ली।।
आंध्र प्रदेश के विधायक और एमआईएम नेता अकबरुद्दीन ओवैसी के सांप्रदायिक
बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया करते हुए भारतीय जनता पार्टी(बीजेपी) ने उन्हें
तुरंत गिरफ्तार किए जाने की मांग की।
बीजेपी के सीनियर नेता यशवंत
सिन्हा ने गुरुवार को ओवैसी के भाषण को आपत्तिजनक बताया और इस बारे में
केंद्र की चुप्पी पर सवाल उठाया। ओवैसी की गिरफ्तारी के साथ आंध्र प्रदेश
विधानसभा की उनकी सदस्यता खत्म करने की मांग करते हुए सिन्हा ने कहा कि
एमआईएम के इस नेता पर भविष्य में चुनाव लड़ने पर प्रतिबंध लगाया जाना
चाहिए।
ओवैसी एमआईएम के लोकसभा सदस्य असदुद्दीन ओवैसी के भाई हैं।
उन पर आरोप है कि पिछले हफ्ते आदिलाबाद में एक सार्वजनिक भाषण में
उन्होंने एक समुदाय विशेष के खिलाफ अपमानजनक और भड़काऊ बातें कहीं थीं।
1 Comments
यह पहला मामला नहीं है सरकार कुछ नहीं करेगी !!
ReplyDeleteटिप्पणी करते समय अपनी भाषा का ख्याल रखें आपकी भाषा अभद्र न हो।