डिबाई। बहुजन समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं की एक बैठक विधानसभा अध्यक्ष महेश सौरभ के यहां हुई जिसमें बहन मायावती के 15जनवरी के जन्म दिवस को लेकर तैयारियों की समीक्षा की गयी ।
महेश सौरभ ने बताया कि बहन जी का जन्म दिन जिला कार्यालय पर मनाया जायेगा डिबाई क्षेत्र से 10 बसें जायेंगी और अपने वाहनों से कार्यकर्ता अलग से जायेंगे ।
बैठक में वक्ताओं ने समाजवादी की सरकार में हो रहीं चोरी ,व्यभिचार लूट खसोट को लेकर जनता की आवाज को बताया कि जनता बहन जी को याद करने लगी है और 2014 के चुनाव में प्रदीप जाटव को जनता जरूर जितायेगी।
बैठक में जब्बार सैफी, मानसिंह, कुलदीप कुमार, सुशील कुमार, राजकुमार, प्रहलादसिंह, वीरसिंह, आदि मौजूद रहे ।
0 Comments
टिप्पणी करते समय अपनी भाषा का ख्याल रखें आपकी भाषा अभद्र न हो।