ओजस्वी वाणी के.पी.सिंह
डिबाई-नगर के छोटे बाजार में श्रीकान्त वार्ष्णेय पुत्र जानकी प्रसाद सर्राफ के मकान में अचानक आग लग जाने के कारण हजारो का नुकसान हो गया। लोगों की मेहनत रंग लाई ओर आग पर काबू पाया गया। जिससें किसी अनहोनी होने से बच गयी। श्रीकान्त की दूसरी मंजिल पर बने स्टोर में सड़क की ओर बनें कमरे में अचानक आग काफी भयंकर आग लग गयी। अनुमान है कि आग इनवर्टर में हुये शार्ट सर्किट से लगी । फायर सर्विस के लोग भी आ गये तब तक आग पर काबू पा लिया गया था ।
डिबाई-नगर के छोटे बाजार में श्रीकान्त वार्ष्णेय पुत्र जानकी प्रसाद सर्राफ के मकान में अचानक आग लग जाने के कारण हजारो का नुकसान हो गया। लोगों की मेहनत रंग लाई ओर आग पर काबू पाया गया। जिससें किसी अनहोनी होने से बच गयी। श्रीकान्त की दूसरी मंजिल पर बने स्टोर में सड़क की ओर बनें कमरे में अचानक आग काफी भयंकर आग लग गयी। अनुमान है कि आग इनवर्टर में हुये शार्ट सर्किट से लगी । फायर सर्विस के लोग भी आ गये तब तक आग पर काबू पा लिया गया था ।
0 Comments
टिप्पणी करते समय अपनी भाषा का ख्याल रखें आपकी भाषा अभद्र न हो।