Header Ads Widget

Responsive Advertisement

Ticker

6/recent/ticker-posts

दो दिवसीय स्ट्रैन्थलिफ्टिंग चैम्पियनशिप का समापन हुआ

डिबाई दैनिक प्रभात
डिबाई।रजनी पब्लिक स्कूल में चल रहें दो दिवसीय जिला स्तरीय स्टैªन्थलिफटंग चैम्पियनशिप का समापन धूमधाम से किया गया। कार्यक्रम के दूसरे व अन्तिम दिन विशिश्ट अतिथि प्रदेश महिला काग्रैंस अध्यक्ष डा0 अनीता राजपूत ने कहा कि रजनी पब्लिक स्कूल ने क्षेंत्र व शिक्षा एवं खेल के क्षेत्र में नये आयाम दिये है। प्रतियोगिता में जिले के दर्जनो स्कूलो व हैल्थ क्लबो ने भाग लिया।

पुरूश 45 किलोग्राम भार में सब जूनियर हरिश शर्मा45 किलो सीनियर में तमजीत खान,50 किलो जूनियर में प्रशान्त,55 किलो सब जूनियर में सतेन्द्र कुमार ने गोल्ड मैडल जीता।

इसके बाद बालिका वर्ग में 50 कि.ग्रा भार में भाग्यश्री,55 कि.ग्रा में ब्रजबाला आर.जे. इंस्टीटयूट से तथा 65 कि.ग्रा में रजनी पब्लिक स्कूल की छात्रा कु0 सुरभि ने जिला स्तरीय रिेकार्ड बनाकर गोल्ड मैडल प्राप्त किया ।

विधालय में नन्हें मुन्हों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया।

निर्णायक मंडल में हरीश धामिया मुख्य निर्णायक तथा प्रमोद धामिया व विक्रान्त तालान सहायक रहें। इस अवसर पर प्रधानाचार्य देवेन्द्र सिंह,रवेन्द्र कुमार,जितेनद्र सिंह,अविनाश शर्मा,ओपी वर्मा,टी.पीसिंह व सभी स्कूल स्टाफ मौजूद रहे। कार्यक्रम की अध्यता जयंन्ती प्रसाद माहेश्वरी तथा संचालन विधालय के व्यायाम शिक्षक सुनील कुमार रहे।

Post a Comment

0 Comments