Header Ads Widget

Responsive Advertisement

Ticker

6/recent/ticker-posts

ओलों की मार के बाद दोबारा से छाया घना कोहरा

डिबाई ओजस्वी वाणी रिपोर्ट
दिनांक- 19-1-13
डिबाई नगर व उसके आसपास के इलाकों में दिनांक 17-1-13 की रात्रि करीव 11 बजे से शुरु हुयी बारिस रात्रि 1 बजे के करीब ओलों में तव्दील हो गयी और भयंकर ओलों की प्राकृतिक वृष्टि हुयी जिससे फूल खेती बाले किसानों को बहुत नुकसान हुआ वैसे आजकल लाही व सरसों निकल रही हैं जिन लोगों की नहीं निकल पायी हैं उन्हैं भी बहुत नुकसान हुआ है।दिनांक 18-1-13 का पूरा दिन बारिस वादल व धूप की लुका छिपी व बर्षा में बीता जिसके चलते दोबारा से सर्दी का प्रकोप वढ़ गया है। दिनांक 19-1-13 को सुबह पौने सात बजे कोहरे की घनी चादर के चलते सड़क पर बाहनों की हालत पतली हो गयी है क्योकि कोहरे के कारण पास का भी नही दिख पा रहा है।

Post a Comment

0 Comments