डिबाई दैनिक प्रभात संबाद प्रतिनिधि -के.पी.सिंह
डिबाई।।अहमदगढ़।दिल्ली
भजनपुरा निवासी युवक जो दवा लेकर डिबाई अपने रिश्तेदार से मिलने आ रहा था उसको बदायुं
डिपो की रोडवेज बस ने टक्कर मार दी जिससें उसकी मौके पर ही मौत हो गयी।
सोनू पुत्र चन्द्रपाल निवासी भजनपुरा देहली से शिकारपुर,जहागीराबाद रोड़ से अपनी स्कूटी पर सवार होकर दवा लेकर
डिबाई अपने रिश्तेदार से मिलने आ रहा था। अहमदगढ़ थाना क्षेंत्र के गंगाबास ग्राम के
निकट डिबाई की ओर से देहली जा रही बदायुं रोडवेज डिपो की बस ने सुबह करीब 11.30 बजे टक्कर मार दी जिससें सोनू की घटना स्थल पर मौत हो गयी।
0 Comments
टिप्पणी करते समय अपनी भाषा का ख्याल रखें आपकी भाषा अभद्र न हो।