Header Ads Widget

Responsive Advertisement

Ticker

6/recent/ticker-posts

बैंकों के बाहर खड़ें वाहनों से जनता परेशान

डिबाई दैनिक प्रभात संबाददाता (के.पी.सिंह)
डिबाई-नगर की स्टेट बैंक पर लगी मोटर साइकिलांे की लम्बी कतारों से राहगीरों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। साइकिल व मोटर साइकिल बैंक के आगें खड़ी करके बैंक में काम कराने वाले उपभोक्ता यह भूल जाते है कि बाजार में रिक्शा व पैदल चलने वालों लोगो किस परेशानी से गुजरना पड़ता है। बैंक अधिकारी और कर्मचारियोें ने भी इस ओर ध्यान नहीं दिया है। बैंक अधिकारियों को देखना कि किसी हमारे ग्राहको के द्वारा खड़ी की जाने वाली मोटर साइकिलों से रास्तें से निकलने वालो को कोई दिक्कत ना हो।

Post a Comment

0 Comments