पीला ईट लगाकर बनाया
जा रहा नाला
डिबाई-नगरपालिका
परिषद की ओर से धर्मपुर मार्ग पर नाले का निर्माण कराया जा रहा है जिसमें भटटे की
पीला ईट लगाई जा रही है। डिबाई चैयरमैन अपनी ईमानदारी के लिए अपने आप में मिसाल है
फिर भी उनके कार्यकाल में ऐसी हरकत करना सोचने वाली बात है। इससे जनता में बने भरोसे
को कितनी ठेंस पहुँचेगी। इसकी शिकायत ई.ओ. इन्द्रेश से भी की जा चुकी है।
0 Comments
टिप्पणी करते समय अपनी भाषा का ख्याल रखें आपकी भाषा अभद्र न हो।