Header Ads Widget

Responsive Advertisement

Ticker

6/recent/ticker-posts

पीला ईटें लगाकर बनाया जा रहा डिबाई नगर पालिका का नाला


पीला ईट लगाकर बनाया जा रहा नाला
डिबाई-नगरपालिका परिषद की ओर से धर्मपुर मार्ग पर नाले का निर्माण कराया जा रहा है जिसमें भटटे की पीला ईट लगाई जा रही है। डिबाई चैयरमैन अपनी ईमानदारी के लिए अपने आप में मिसाल है फिर भी उनके कार्यकाल में ऐसी हरकत करना सोचने वाली बात है। इससे जनता में बने भरोसे को कितनी ठेंस पहुँचेगी। इसकी शिकायत ई.ओ. इन्द्रेश से भी की जा चुकी है।

Post a Comment

0 Comments