ओजस्वी वाणी वेव समाचार संबाद के.पी.सिंह
|
रुप किशोर पुत्र लाला डोरीलाल की दुकान में छत काटकर हुयी चोरी |
डिबाई-बिजली के नहीं आने के कारण अधेंरे का लाभ उठाकर दिया चोरी को आजाम,चोरोेें ने छत काटकर की लाखों की चोरी, रेलवे रोड़ पर कपड़ा व्यवसायी रूप किशोर वार्श्णेय पुत्र डोरी लाल साड़ियों की दुकान करता है। रूप किशोर ने बताया कि सोमवार की सुबह मैंने दुकान खोली तो पता चला कि दुकान की छत कटी हुई है और कीमती साड़ियां व लहंगा, चुन्नी गायब है। और गल्ले में रखे एक सप्ताह के लगभग 50 हजार रू0 भी चोर चुरा ले गयें। चोरी की घटना की सूचना पुलिस को दे दी गयी है।
0 Comments
टिप्पणी करते समय अपनी भाषा का ख्याल रखें आपकी भाषा अभद्र न हो।