
ओजस्वी वाणी संबाद के.पी.सिंह कुसवाह डिबाई। नगर में अतिक्रमण हटाओ अभियान की आज शुरूआत की गयी ।
अधिकारियों ने आज आपस में मंत्रणा करके पहले चेतावनी देना उचित समझा और चेतावनी स्वरूप 3 दिन का समय दुकानदारों को दिया गया कि वह अपने अतिक्रमण जैसे नाले के उपर से टीन शेड, भटटी, ट्राली,बदरपुर, लकड़ी आदि आदि स्वयं हटा लें ।
अधिकारियों ने जैसे ही अभियान की शुरूआत कोतवाली से की लोगों ने अपने सामान हटाने शुरू कर दिये । लेकिन अधिकारियों की चेतावनी देने का ढंग लोगों को पसन्द आया स्वयं
एस.डी.एम. रामसिंह व प्रभारी ई.ओ. इन्द्रेश ने कोतवाली से कालिज तक पैदल घूमकर चेतावनी दी। प्रभारी कोतवाली अम्बिका प्रसाद भारद्वाज, सी.ओ. विद्यार्णव शर्मा व जेई नैपालसिंह व नगर पालिका का सफाई स्टाफ साथ में मौजूद था ।सफाई कर्मचारी की शिकायत पर बस अडडे पर नाले के उपर बनी चाय की दुकान की भटटी पर सफाई कर्मी का घन बजा ।

0 Comments
टिप्पणी करते समय अपनी भाषा का ख्याल रखें आपकी भाषा अभद्र न हो।