ओजस्वी वाणी (संबाददाता के.पी.सिंह)
डिबाई-स्वामी विवेकानन्द जी की 150 वीं जयन्ती विधालय में मनाई गयी।डिबाई के कुवेर इन्टर कालेज में इस जयन्ती को उनके उपदेशों,आदर्शो,कार्यों को सुनकर मनाया गया। उनके चित्र पर पुष्प् अर्पित किये गयें। कार्यक्रम में प्रधानाचार्य सोहनपाल ने अध्यक्षता की और संचालन मनोज पालीवान ने किया।
वक्ताओं ने स्वामी जी के चरित्र पर प्रकाश डालते हुए कहा कि स्वामी विवेकानन्द जी ने योग व वेद की शिक्षा का प्रचार प्रसार देश विदेशों में किया। स्वामी जी ईश्वर की सत्ता में विश्वास करते थें।एक बार अग्रेजो ने प्रश्न किया कि कृष्ण के पीछे गोपीयों क्यों भागती थी।तब स्वामी जी ने जबाब दिया कि थोड़ी देर रूका बापके प्रश्न का उत्तर मिलेगा। जब स्वामी जी ने जीरो के उपर घंटो बोलें और जब भाषण खत्म हुआ तो नगर वासी उनके पीछे दौड़ने लगे तब स्वामी जी ने रूककर कहा कि बस यही कारण था कि गोपियॉ कृष्ण के पीछे भागती थी।
डिगम्बर पी.जी कालेज मे स्वामी विवेकानन्द की जयन्ती मनायी गयी।और इस बवसर पर एक निबन्ध प्रतियोगिता भी की गयी।जिसका विषय था विवेकानन्द एक युग पुरूष थे। इसको रोवर्स रैन्जर्स की ओर से आयोजित किया था जिसकी प्रभारी डा.सुमनलता और सह प्रभारी डा0 उदयवीरसिंह थे चीफ प्रोक्टर डा. स्मिता गर्ग थी जिनका इस कार्यक्रम को कराने में पूरा सहयोग रहा।
डिबाई-स्वामी विवेकानन्द जी की 150 वीं जयन्ती विधालय में मनाई गयी।डिबाई के कुवेर इन्टर कालेज में इस जयन्ती को उनके उपदेशों,आदर्शो,कार्यों को सुनकर मनाया गया। उनके चित्र पर पुष्प् अर्पित किये गयें। कार्यक्रम में प्रधानाचार्य सोहनपाल ने अध्यक्षता की और संचालन मनोज पालीवान ने किया।
वक्ताओं ने स्वामी जी के चरित्र पर प्रकाश डालते हुए कहा कि स्वामी विवेकानन्द जी ने योग व वेद की शिक्षा का प्रचार प्रसार देश विदेशों में किया। स्वामी जी ईश्वर की सत्ता में विश्वास करते थें।एक बार अग्रेजो ने प्रश्न किया कि कृष्ण के पीछे गोपीयों क्यों भागती थी।तब स्वामी जी ने जबाब दिया कि थोड़ी देर रूका बापके प्रश्न का उत्तर मिलेगा। जब स्वामी जी ने जीरो के उपर घंटो बोलें और जब भाषण खत्म हुआ तो नगर वासी उनके पीछे दौड़ने लगे तब स्वामी जी ने रूककर कहा कि बस यही कारण था कि गोपियॉ कृष्ण के पीछे भागती थी।
डिगम्बर पी.जी कालेज मे स्वामी विवेकानन्द की जयन्ती मनायी गयी।और इस बवसर पर एक निबन्ध प्रतियोगिता भी की गयी।जिसका विषय था विवेकानन्द एक युग पुरूष थे। इसको रोवर्स रैन्जर्स की ओर से आयोजित किया था जिसकी प्रभारी डा.सुमनलता और सह प्रभारी डा0 उदयवीरसिंह थे चीफ प्रोक्टर डा. स्मिता गर्ग थी जिनका इस कार्यक्रम को कराने में पूरा सहयोग रहा।
0 Comments
टिप्पणी करते समय अपनी भाषा का ख्याल रखें आपकी भाषा अभद्र न हो।