Header Ads Widget

Responsive Advertisement

Ticker

6/recent/ticker-posts

खरिकवारी में शिकारपुर की टीम ने फाइनल जीता







डिबाई। खरकवारी में चन्द्रपालसिंह प्रधान के नेतृत्व में 22 दिवसीय क्रिकेट टूर्नामैन्ट का रविवार को समापन राजवीर उर्फ राजू भैया के द्वारा किया गया। इस क्रिकेट टूर्नामैन्ट में सभी जगहो से आयी 32 टीमों ने भाग लिया। रविवार को शिकारपुर व बरखेंड़ा टीम के बीच फाइनल मुकाबला हुआ जिसमें शिकारपुर टीम ने पहले खेलकर 167 रन का स्कोर खड़ा किया। बरखेंड़ा को 168 रन बनाने थें मगर 17 ओवर तक ही पूरी टीम सिमट गयी और शिकारपुर ने बाजी मार ली। आयोजको द्वारा घेाशित पुरूस्कार को राजवीर सिंह ने अपने हाथो से प्रथम आयी टीम शिकारपुर को प्लैटिना मोटर साइकिल की चाबी टीम कप्तान लारा को और रनर टीम के कप्तान इरशाद को एक एल.सी.डी. हजारो दर्शको के बीच दी। मैन ऑफ दा सिरीज पप्पन व मैन ऑफ दा मैच शौकीन रहे। इस मौके पर राजवीरसिंह पूर्व स्वास्थ्य मंत्री ने भी मैंदान में उतर कर 3 बॉल खेली व दो बॉलो पर चौके मारे जिससें मैदान में दर्शकों ने खूब आनन्द लिया और तालियॉ बजाई व राजू भैया जिन्दाबाद गगन भेदी नारों से आकाश गूंज गया। राजवीरसिंह व उनके साथ आयें डा0 भोला भैया ने 5-5 हजार रूप्यें आयोजको को भेंट कियें और अपने सम्बोधन में कहा कि इस प्रकार के खेल हर वर्श होते रहेंगे मेरा जैसा भी सहयोग हो सकेगा मैं तन,मन,धन से समर्पित रहूॅगा। उनके साथ आयें जिला भा.ज.पा अध्यक्ष डी.के. शर्मा,ब्लॉक प्रमुख मनोज,लालजी वर्मा सहित अनेक नेतागण मौजूद रहें। आयोजको में राजवीर प्रधान उदयपुर,प्रेमपाल प्रधान इश्नपुर,चौखेलाल प्रघान,रामवीर फौजी, भोला भैया एडवोकेट,प्रघान अध्यक्ष जमुनादास,विजयपाल लोधी,वीरपाल आढ़ती एवं सैकड़ों की तादाद में लोग रहे।

Post a Comment

0 Comments