डिबाई दैनिक प्रभात(ज्ञानेश कुमार वार्ष्णेय)
7 जनवरी

डिबाई। जहाँ दिल्ली की सर्दी ने बुधवार को जहां 40 साल का रिकॉर्ड तोड़ा, वहीं यूपी में
ठंड से मरने वालों की संख्या 116 हो गई है। मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश
के कई हिस्सों में शीतलहर जारी है। पिछले 24 घंटे के दौरान राज्य के
मुरादाबाद, मेरठ, बरेली, आगरा, गोरखपुर, लखनऊ तथा कानपुर मंडलों में रात का
तापमान सामान्य से काफी नीचे दर्ज किया गया है। इस अवधि में मुजफ्फरनगर
राज्य का सबसे ठंडा स्थान रहा जहां पारा गिरते गिरते जमाव बिंदु के नजदीक 0.6 डिग्री
सेल्सियस तक जा पहुंचा। अगले 24 घंटे के दौरान प्रदेश में कुछ स्थानों पर
शीतलहर चलने का अनुमान है।
7 जनवरी


0 Comments
टिप्पणी करते समय अपनी भाषा का ख्याल रखें आपकी भाषा अभद्र न हो।